शनि गोचर 2017/ शनि धनु राशि में/ शनि धनु में 2017 |
|
शनि का धनु राशि में गोचर: 26 जनवरी 2017, 21:34
शनि वक्री धनु राशि में :6 अप्रैल 2017, प्रातः 10:34 शनि गोचर धनु से वृश्चिक में :21 जून 2017, 1:37 शनि मार्गी वृश्चिक राशि में :25 अगस्त 2017, सायं 17:19 शनि का धनु में पुनः प्रवेश : 26 अक्टूबर 2017, 18:11 24 जनवरी 2020 को धनु से मकर में प्रवेश करेगा
|
रोग , शोक ,भय , दंड , न्याय , धन , कर्ज , दुःख , दारिद्र्य , सम्पन्नता और विपन्नता , असाध्य रोग , अत्यंत सज्जनता और दुर्दांत अपराधी , अति इमानदार और अत्यंत धोखेबाज इत्यादि का कारक शनि गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेगा परन्तु पूरे वर्ष पर्यंत शनि बहुत स्थिर नहीं रहने वाला क्योंकि यह बीच में वक्री फिर धनु को छोड़कर वृश्चिक राशि में फिर कुछ समय तक वृश्चिक में वक्री और मार्गी दोनों स्थिति में रहते हुए पुनः धनु राशि में प्रवेश करेगा अतः बहुत अस्थिरता देगा .
मेष : दशम और एकादश भाव का स्वामी आपके अष्टम भाव से नवम भाव अर्थात भाग्य स्थान में प्रवेश करेगा…. आगे पढ़ें .
वृष : शनि की इस स्थिति से आप की रूचि नए कार्यों और नवीन खोज या आविष्कारों में अधिक होगी …. आगे पढ़ें .
मिथुन : शनि की इस स्थिति के कारण आपको आध्यात्मिक और आर्थिक विकास के अच्छे अवसर मिलेंगे …. आगे पढ़ें
कर्क : शनि की इस स्थिति के कारण विपरीत राजयोग का सृजन करेगा …. आगे पढ़ें .
सिंह : शनि की यह स्थिति आपके वैवाहिक जीवन के लिए बेहतर है . विवाह योग्य लोगों का विवाह संभव है …. आगे पढ़ें .
कन्या : शत्रु परास्त होंगे परन्तु माता – पिता के स्वास्थ्य तथा उनके साथ संबंधों के मामले में यह ठीक नहीं है …. आगे पढ़ें .
तुला : तुला लग्न के जातकों के लिए शनि का यह राशि परिवर्तन अत्यन ही शुभ फलदायी होने वाला है …. आगे पढ़ें .
वृश्चिक : आपके लिए शनि की यह स्थिति भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए अद्भुत होने वाली है …. आगे पढ़ें .
धनु : शनि की यह स्थिति आपके लिए धन , यश , कीर्ति , विद्या और बुद्धि की वृद्धि करने वाली होगी…. आगे पढ़ें .
मकर : यदि कुंडली में भी शनि ठीक नहीं है तो आपको दूसरों का आश्रय लेना पड़ सकता है…. आगे पढ़ें .
कुम्भ : यह शनि आपके लिए अत्यंत ही सौभाग्यशाली रहने वाला है . धन का आगमन प्रचुर मात्रा में होगा …. आगे पढ़ें
मीन : मीन लग्न के जातकों को लगभग हर कार्यों में सफलता तो मिलेगी.… आगे पढ़ें