2023 शनि ढैय्या विशेष :-
आपकी चंद्र राशि से शनि जब चतुर्थ भाव में हो या फिर अपनी चंद्र राशि से शनि अष्टम भाव में हो तो शनि की ढैय्या आपके राशि पर मानी जायेगी । तीस साल के अंदर व्यक्ति एक साढ़े साती से और दो ढैय्या से होकर गुजरता है । व्यक्ति जीवन में 7 से 9 बार ढैय्या से गुजरता है । ज्योतिष में हर जगा ढैय्या का महत्व दिया गया है इसका यह भी कारण है की जब चंद्रमा के आगे पीछे शनि होता है चंद्रमा पीड़ित होता है ।
शनि का यह फल गोचर से भी देखा जा सकता है लेकिन शनि की ढैय्या को अलग से महत्व दिया गया है । शनि का अष्टम होना अच्छा नही माना जाता और जब शनि चंद्र राशि से चतुर्थ और अष्टम होता है तो शनि की तिसरी, सप्तम, दशम दृष्टि व्यक्ति के ऐसे भावों पर पड़ती है जो जीवन में कठनाईयां उत्पन्न करती है ।
शनि देव को न्याय के देवता माना जाता है और गृहस्थ जीवन में हमसे जाने अंजाने में ऐसे कर्म होते है उसका हिसाब साढ़े साती या ढैय्या में होता है ।
कर्क राशि शनि ढैया :-
कर्क राशि वालों के लिए शनि की ढैय्या के प्रभाव में रहेंगे । कर्क राशि वालों के लिए शनि मुख्य मारकेश भी होता है और सहायक मारकेश बुध होता है । लग्न और चंद्र राशि एक हुई तो शनि की ढैय्या का प्रभाव अधिक होगा शनि की दशा-अंतर्दशा भी तब हुई तो भी अधिक प्रभाव होगा । लग्न राशि और चंद्र राशि अलग हुई तो शनि का प्रभाव कम होगा और अच्छे योगकारी ग्रहों का गोचर हो तो भी शनि का कम प्रभाव होगा । शनि की दशा-अंतर्दशा में चंद्रमा का अंतर हो तो भी अधिक प्रभाव होता है । कर्क राशि वालों को सबसे ज्यादा सावधानी रखना चाहिए कहीं चोट लगाने की संभावना भी बन सकती है ।
शनि की तिसरी दृष्टि आपके कर्मक्षेत्र पर होगी जिसके कारण कार्यक्षेत्र पर परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती है । उच्च अधिकारियों से मतभेद तनाव उत्पन्न होने की स्थिति उत्पन्न होगी । वर्ष के प्रारंभ से यानी जनवरी से नवंबर तक जब तक राहु है तब तक काफी समस्या कुछ लोगों को बढ़ सकती है । कुछ लोगों का स्थान परिवर्तन भी हो सकता है । शनि की दशम दृष्टि पड़ेगी आपके पंचम भाव यानी शिक्षा स्थान पर जिसके कारण शिक्षा मे बाधा उत्पन्न होगी । कई लोगों का स्कूल कॉलेज छोड़ने के भी योग बनेंगे कुछ लोग अपनी लाइन भी बदलने की सोचेंगे कुछ का स्थान परिवर्तन भी होगा ।
संतान को कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है, पिता के लिए भी यह स्थिति ठीक नही रहेगी । बचत में काफी कमी होगी, स्वास्थ्य भी आपका प्रभावित होगा इसका प्रभाव कितना होगा यह गोचर के ग्रहों पर निर्भर होगा ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)