सिंह राशिफल 2023 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 20223 का राशिफल सिंह लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 20223 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
वर्ष के प्रारंभ में भाग्य आपके लिए अवरोधक हो रही है । भाग्य स्थान पर राहु शनि की दृष्टि यह स्थिति रूकावटे पैदा करेगी इसलिए बाधाओं से आपको विचलित नहीं होना है । किसी काम में एक बार सफलता ना मिले तो बार-बार सफलता के लिए प्रयास करे । डर के किसी काम को आपको छोड़ना नहीं चाहिए और काम में नया परिवर्तन करने के लिए आपको इस साल नही सोचना चाहिए । किसी भी काम में आप हाथ डालेंगे उसमें रूकावटे आने की संभावना बन रही है । व्यापारी वर्ग के लिए इस साल काफी रास्ते खुलेंगे, कोई काम अगर धन के कारण रुका हुआ है या किसी काम मे आपको धन चाहिए तो धन की व्यवस्था आसानी से आपके लिए हो जायेगी । कार्य व्यापार में अच्छे साझेदार आपको प्राप्त होंगे, व्यापार में स्थिरता का अनुभव आपको होगा । कॅरिअर के लिए वर्ष का पहला हिस्सा रुकावटो का है लेकिन वर्ष का दूसरा हिस्सा भले आपको सफलता देने वाला रहेगा । इस साल आय में वृद्धि के योग बने हुए है । जमीन जायदाद खरीदने के लिए भी यह वर्ष काफी अनुकूल है । शिक्षा प्रतियोगिता के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा उच्च शिक्षा में काफी अच्छी उपलब्धी प्राप्त होगी । पढाई में आपका मन लगेगा बुद्धि के बल पर आपका भाग्योदय होगा ।
विवाह इच्छुक लोगों के लिए मन मुताबिक विवाह होने के योग इस वर्ष बन रहे है । इस वर्ष विवाह में स्थिरता बनी हुई है हालांकि कर्क, सिंह, मकर कुंभ लग्न वालें व्यक्तिओं के विवाह जीवन में कुछ असंतृष्टि का बोध रहता है । इस वर्ष आपके हाथों से धार्मिक कार्य काफी होंगे, जन कल्याण की भावना आपके अंदर काफी होंगी । आपके अंदर निस्वार्थ भाव से काम करने की एक सकारात्मक ऊर्जा रहेगी । सिंह लग्न की कुंडली वैसे तो अग्रेसिव होती है लेकिन लोगों की मदद भी बहुत करती है । पर इस साल आप कहीं पर मदद की उम्मीद लगाते हो तो आपको वहाँ पर निराशा प्राप्त हो सकती है । जो भी संतान प्राप्ति के इच्छुक है उनके लिए अप्रैल से अच्छे योग बन रहे है । संतान के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा । आपकी संतान अच्छी उपालब्धी प्राप्त करेगी ऐसे संकेत आपकी कुंडली से प्राप्त हो रहे है ।
सिंह लग्न वालों के लिए यह नया साल कर्क लग्न जैसा ही सबसे ज्यादा संवेदन शील रहेगा । शनि की दृष्टि लग्न पर होने के कारण यह आपके स्वास्थ्य को काफी प्रभावित करेगी, नवंबर में राहु भी आपके अष्टम में आयेंगे तो यह भी आपके स्वास्थ्य के लिए काफी नकारात्मक रहेगा । इसलिए कोई भी छोटी से छोटी समस्या आपको हो उसको आपको नजर अंदाज नही करना चाहिए ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2023/ वृषभ राशिफल 2023/मिथुन राशिफल 2023/ कर्क राशिफल 2023/ कन्या राशिफल 2023/ तुला राशिफल 2023/ वृश्चिक राशिफल 2023/धनु राशिफल 2023/ मकर राशिफल 2023/ कुम्भ राशिफल 2023/ मीन राशिफल 2023