तुला 2018- सफलता के सूत्र जानने के लिए क्लिक करें
तुला राशिफल 2018 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2018 का राशिफल तुला लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. तुला राशिफल 2018 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष 2018 में ग्रहों की स्तिथि
विशेष: यदि चन्द्रमा भी तुला राशि में है अर्थात आपकी चन्द्र राशि भी तुला है तो वर्ष 2018 में आप शनि साढ़े साती के प्रभाव से मुक्त रहेंगे.
आर्थिक स्थिति: वर्ष 2018 आपकीआर्थिक स्थिति में क्रमशः उत्थान ही लायेगा. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आपको अनुमान से अधिक लाभ होगा. इस वर्ष आपका पराक्रम बढ़ा रहेगा. वर्ष के आरम्भ में हालाँकि आपको कुछ अडचनों का सामना करना पड़ सकता है, लाभ की गति थोड़ी धीमी रहेगी परन्तु विचलित न हों आपका हठी स्वभाव आपको सभी उलझनों से निकाल देगा. आपका स्वाभिमान आपको बेमतलब समझौतों से रोकेगा. साझेदारी के कई विकल्प आपके सामने आयेंगे परन्तु साझेदारी इस वर्ष लाभदायी फल नहीं देगा.
वर्ष के प्रारंभ में आर्थिक रूप से जो मुश्किल आप झेलेंगे वह वर्ष के मध्य तक आते आते वह संतुलित हो जाएगी. हालांकि आय में कोई विशेष गिरावट नहीं होगी परन्तु फिर भी आप धन संचय आशा अनुरूप नहीं कर पाएंगे. अचानक धन लाभ और अचानक धन हानि के योगबन रहें हैं अतः आर्थिक मामलों में संतुलित रहने का प्रयत्न करें और कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें.
वर्ष के अंत तक आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. आवेश में आकर वर्ष के अंत में आप कुछ ऐसे निर्णय लेंगे जो पुनः आपके अनावश्यक खर्चों को बढ़ाएगा. वाहन से खर्चे बढ़ेंगे.
भौतिक सुखों में वृद्धि होने के कारण धन खर्च अधिक होगा. सैर सपाटे में और पारिवारिक आवश्यकताएं भारी पड़ेंगी. हालंकि प्रभाव और पराक्रम में वृद्धि भी होगी. पद – प्रतिष्ठा – मान – सम्मान में अभूतपूर्व वृद्धि के योग बनेंगे.
कार्य व्यापार: व्यापारिक क्षेत्र में इस वर्ष बाधा के योग बन रहे हैं. बाधाएं आएँगी जो आपके सामाजिक मान सम्मान को कम करने का प्रयास करेंगी. परेशानियों को झेलते हुए आपका स्वभाव हठी व अभिमानी रहेगा . अपने युक्ति बल और धैर्य के कारण आप शीघ्र ही अवरोध को पार कर लेंगे.
वर्ष के मध्य से अंत तकआपका आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. नौकरी या व्यापार दोनों ही क्षेत्रों में अडचनों के साथ सफलता एवं पदोन्नति के योग बन रहे हैं. इस वर्ष आप अवश्य ही किसी लोक कल्याण या सामाजिक कार्यों को पूरा करेंगे. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी और असहाय लोगों की मदद के लिए आप हाथ बढ़ाएंगे. ह्रदय करुणा और दया से भरा रहेगा. आप समाज सेवा करना नहीं छोड़ेंगे.
आपका पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा . इस समय आप जिस कार्य को अपने हाथ में लेंगे उसमे सफलता प्राप्त होगी . आप बौद्धिक और आध्यात्मिक दोनों ही प्रकार की उर्जा से ओत – प्रोत रहेंगे . पद – प्रतिष्ठा – मान – सम्मान में अभूतपूर्व वृद्धि होगी. आजीविका के नए साधन और स्रोत उत्पन्न होंगे .
जिन लोगों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से समस्यायें उत्पन्न होती थी या कर्मचारी टिकते नहीं थे उनकी यह समस्या अब समाप्त होगी . नए वाहन का प्रबल योग है.
शिक्षा: शिक्षा तथा प्रतियोगिता में वर्ष 2018 में उत्कृष्ट सफलता मिलेगी . शिक्षा के क्षेत्र में आपके ग्रह इस वर्ष अत्यधिक सहयोगी और प्रभावशाली साबित होंगे. थोड़ी उत्तेजना और थोड़ी चंचलता का भाव मन में बना रहेगा परन्तु फिर भी आप वर्ष 2018 में अपना धैर्य नहीं खोएंगे. जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले और वाणी पर नियत्रण अवश्य रखें. मन को शांत रखने के लिए योग और मैडिटेशन का सहारा लें.
परिश्रम और प्रयास से उत्साहवर्धक सफलता मिलेगी .
सामाजिक एवं पारिवारिक स्थिति: पिता के सुख में कुछ कमी का योग है साथ ही आपको अपनी माता या पत्नी की माता के कारण कष्ट होगा. मानसिक अशांति बढ़ेगी. व्यापारिक क्षेत्र में बाधाएं आएँगी तथा सामाजिक मान सम्मान में कमी होगी. ज़मीन जायदाद को लेकर परेशानी हो सकती है. वाहन से अनावश्यक खर्चेबढ़ेंगे.
यदि कुंडली में काल सर्प योग भी है तो स्थितियां और अधिक कष्टकारी हो जायेंगी. प्रभाव और पराक्रम में वृद्धि होगी. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए बेहतर समय है. आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा हालाँकि स्वभाव हठी व अभिमानी रहेगा. समाज सेवा में आपका बहुत मन लगेगा. इस वर्ष पिता से मतभेद संभावित हैं. शत्रु परास्त होंगे और लगभग सभी घटनायें आपके अनुकूल घटित होंगी . पद – प्रतिष्ठा – मान – सम्मान में अभूतपूर्व वृद्धि होगी .
संतान प्राप्ति के इच्छुक जातकों को इस समय संतान की प्राप्ति भी होगी. आपको अपने भाई – बहनों तथा अति करीबी मित्रो का स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा . धार्मिक और सामाजिक कार्यों की ओर रुझान बढेगा . वर्ष का कुछ समय केवल आपके छोटे भाई के लिए दुखद और कष्टदायी हो सकती है. आप अपने कार्यों द्वारा कुल खानदान का नाम रोशन करेंगे. धर्म न्याय एवं नैतिक आचरण अपनाएंगे.
स्वास्थ्य बेहतर होगा. स्त्री एवं संतान सुख की प्राप्ति होगी.
सावधानियां
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2018/ वृषभ राशिफल 2018/ मिथुन राशिफल 2018/ कर्क राशिफल 2018/ सिंह राशिफल 2018/ कन्या राशिफल 2018/ वृश्चिक राशिफल 2018/धनु राशिफल 2018/ मकर राशिफल 2018/ कुम्भ राशिफल 2018/ मीन राशिफल 2018