जन्म कुंडली में बुध की स्तिथि से शिक्षा, स्मृति, संचार कौशल, कैरियर, व्यवसाय, बुद्धि,लेखन आदि का ज्ञान होता है. नीच का बुध विपरीत परिणाम देने में सक्षम है जैसे शिक्षा में बाधा, मानसिक असंतुलन, संवादहीनता, कमज़ोर स्मरण शक्ति, व्यापार में घाटा, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से सम्बंधित रोग .
नीच का बुध या दूषित बुध के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए वैदिक बुध शांति अनुष्ठान ही एकमात्र उपाय है. बुध शांति अनुष्ठान में बुध मंत्र+ जप+ स्तुति+और यज्ञ किया जाता है. वैदिक बुध शांति अनुष्ठान में शुभ महूर्त, दिशा, हवन समिधा का विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि दूषित बुध के नकारात्मक प्रभावों को अधिक से अधिक घटाया जा सके.
सभी प्रमुख कर्म काण्ड मेरी देख रेख में संपन्न होते है.
अनुष्ठान (एक दिवसीय) | 17000 मंत्र जप +हवन | Rs. 9100/- | Request Now |
अनुष्ठान (आठ दिवसीय) | 75480 मंत्र जप +हवन | Rs. 31000/- | Request Now |