वृषभ राशिफल 2023 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2023 का राशिफल वृषभ लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2023 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
इस वर्ष के प्रारंभ में कॅरिअर में बहुत अधिक उत्थान है । सामाजिक जीवन में बहुत अधिक प्रतिष्ठा, स्थिरता, कोई पद परिवर्तन अगर वर्ष के प्रारंभ होता है तो वह लंबे समय तक आपके लिए स्थिरता बनायें रखेगा और आय में भी अच्छी वृद्धि दिखाई दे रही है । आपके लिए अप्रैल तक का समय काफी कुछ प्राप्त करने का है और प्राप्त करने के बाद उसमें स्थिरता बनी रहेगी ऐसे संकेत इस वर्ष प्राप्त हो रहे है । कई लोगों को अप्रत्याशित उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है । लंबे समय से आपको जिसकी प्रतिक्षा होगी उसके प्राप्त होने के काफी हद तक योग बने हुए है । धन-संपदा के बनाने के लिए इस वर्ष कुछ कठनाई होगी, यात्राओं में कष्ट का योग बनेगा, भटकाव, यात्राओं में अनावश्यक धन खर्च, बिना सोचे समझे धन का व्यय आप करेंगे । विशेष करके अगर जिनके गोचर में राहु और गुरु का प्रभाव हुआ तो आप बिना सोचे आप धन खर्च करेंगे । कुछ लोग गलत दिशा में भी धन खर्च करेंगे यानी गलत व्यसन की पूर्ति के लिए धन खर्च का योग बन रहा है ।
प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष ठीक है । लेकिन जो विवाह के योग्य है उनके लिए बात बनते हुवे भी कुछ ना कुछ बाधाएँ आयेंगी । वर्ष के प्रारंभ में विवाह की बात बन गई तो ठीक है नही तो बाद में बात चलेंगी, चर्चा चलेंगी लेकिन अंतिम समय में कुछ बाधाऐ उत्पन्न हो सकती है । विवाह होते-होते भी टूटने की संभावना बन सकती है । प्रेम संबंध पनपेंगे लेकिन उसमें स्थाई भाव नही रहेगा । अगर आपकी कुंडली में विवाह जीवन के लिए अच्छे संकेत नही है तो आपको इस वर्ष रिश्तें बहुत संभालने की आवश्यकता रहेगी । क्योंकि सुख भाव और सप्तम भाव पर शनि का प्रभाव रहेगा इस कारण रिश्तों को लेकर यह वर्ष इतना अच्छा नहीं रहेगा । यह भटकाव उत्पन्न करेगा, स्थान यहाँ-वहाँ परिवर्तित करेंगे, घर में मन नही लगेगा, विचार अस्थिर रहेंगे । संतान प्राप्ति के लिए वर्ष का पहला हिस्सा योगकारी है और दूसरा हिस्सा सामान्य रहेगा ।
स्वास्थ्य के लिए यह नया वर्ष नर्वस सिस्टम से संबंधित दिक्कत दे सकता है । रीड की हड्ढी, कमर के निचले हिस्से में और पैरों में आपको समस्या उत्पन्न हो सकती हैं । इस लिए आपको इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए बाकि कोई बड़ी नई समास्य नही दिख रही है । पर अगर आपकी शनि की दशा-अंतर्दशा हो तो आपके लिए हृदय संबंधित समस्या का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिनको पहले से यह समस्या हो उनको विशेषकर इसका ध्यान अधिक रखना चाहिए ।
शुभम भवतु पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2023/मिथुन राशिफल 2023/ कर्क राशिफल 2023/ सिंह राशिफल 2023/ कन्या राशिफल 2023/ तुला राशिफल 2023/ वृश्चिक राशिफल 2023/धनु राशिफल 2023/ मकर राशिफल 2023/ कुम्भ राशिफल 2023/ मीन राशिफल 2023