वृषभ राशिफल 2024 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2024 का राशिफल वृषभ लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2024 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष के प्रारंभ मे बृहस्पति द्वादश भाव में होंगे इस कारण यात्राओं से लाभ तथा सुदूर से लाभ के योग बनेंगे. स्थान परिवर्तन से या दूसरे स्थान से लाभ के योग बनेंगे। वर्ष के मध्य में जब बृहस्पतिआपके लग्न में होंगे तब काम की अधिकता रहेगी लेकिन आय कार्य के अनुरूप नही होंगी। केतु पंचम भाव में होने के कारण मन में मानसिक द्वंद उत्पन्न होता रहेगा। केतु मन में कल्पनिक चीजें उत्पन्न करता है। चंद्रमा और लग्नेश कुंडली में मजबूत नही हो तो तो यह मानसिक भय उत्पन्न होता है . चंद्रमा और लग्नेश मजबूत हो तो यह कई बार कल्पनिक खुशी उत्पन्न करता है व्यक्ति मानसिक खयाली पुलाव भी बनाते रहते है। शनि दशम भाव में होने से ‘शश’ नामक बड़ा राजयोग बना रहे है। यह योग पद प्रतिष्ठा के लिए, सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए बहुत अच्छा रहेगा हालाँकि जब शनि यहाँ वक्री होंगे तो कुछ दिक्कते भी यहाँ उत्पन्न होगी लेकिन दशम का शनि कॅरिअर के लिए काफी अच्छा रहेगा। दशम में शनि 30 जून से नवंबर तक वक्री रहेगें इस दौरान आप अपने काम या कार्यक्षेत्र में कोई नया प्रयोग ना करे। पद, प्रतिष्ठा, ट्रांसफ़र के लिए मार्च और मई का महिना आपके लिए विशेष अच्छा रहेगा।
राहु मीन राशि में आपके एकादश घर में होगा अकेला राहु यहाँ राजयोग कारी माना जाता है। लेकिन उतार-चढ़ाव के साथ यहाँ राहु अप्रत्याशित लाभ-हानि देता रहता है। इस कारण अस्थिरता उत्पन्न होती रहती है।
धार्मिक या जन कल्याण से संबंधित यात्राएं करनी हो तो यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके लिए सामाजिक यात्राएं हो सकती है. लोगों के सहयोग के लिए तथा यात्राओं मे आपका धन खर्च होने के योग दिख रहे है।
आपके चतुर्थ भाव पर शनि की शत्रु दृष्टि पड़ रही है अतः जमीन जायदाद के लिए ग्रहों की यह स्थिति अच्छी नही है। फिर भी आप कुछ खरीदना चाहते हो तो जुलाई, अगस्त और आधा सितंबर का महिना आपके लिए थोड़ा योगकारी है।
शनि की दशम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़ रही है शनि की दृष्टि विवाह के लिए ठीक नही है शनि अलगाव का ग्रह है। इसलिए पूरा वर्ष वैवाहिक जीवन या विवाह के लिए अनुकूल नही है। शनि की सातवी दृष्टि चतुर्थ भाव रहेगी यह वैवाहिक या परिवारिक जीवन में शुभता में कमी कुछ कठनाई या वैचारिक मतभेद के योग बनायेगी। जो विवाह करना चाहते है उनको कुछ ना कुछ अड़चने आयेगी. फिर भी जिन लोगों के लिए विवाह करना अत्याधिक आवश्यक है वह अप्रैल , जून, दिसंबर में कोशिश करेंगे तो कुछ सफलता उनको प्राप्त होगी।
संतान के दृष्टि से पूरा वर्ष अच्छा नही है पूरे वर्ष पर्यंत केतु आपके पंचम भाव में रहेंगे अगर आपके स्थाई कुंडली मे बुध अच्छी स्थिति में नही है या केतु पंचम में हो तो आपको इस वर्ष संतान के लिए प्रयास नही करना चाहिए जो IVF जैसे माध्यम संतान चाहते है। मार्च और अक्तूबर महीना महिना थोड़ासा शुभ है।
अगर किसी को उच्च रक्त चाप की समस्या है तो उनको अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। सही खानपान, व्यायाम , मेडिटेशन नियमित करे। शरीरिक कोई छोटी मोटी समस्या भी हो तो लापरवाई ना करे क्योंकि शनि की दृष्टि आपके लिए ठीक नही है। शरीर का मध्य भाग में अचानक परेशानी हो सकती है।
नोट :- वर्ष मे ‘आंशिक कालसर्प दोष’ बन रहा है यदि किसी शुभ ग्रह की दशा नही चल रही हो तो यह वर्ष आपके लिए 40% अच्छा रहेगा, धैर्य के साथ काम करे।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2024/मिथुन राशिफल 2024/ कर्क राशिफल 2024/ सिंह राशिफल 2024/ कन्या राशिफल 2024/ तुला राशिफल 2024/ वृश्चिक राशिफल 2024/धनु राशिफल 2024/ मकर राशिफल 2024/ कुम्भ राशिफल 2024/मीन राशिफल 2024